पुलिस ने 18 किलो. डोडा पोस्त सहित तीन आरोपियों को पकड़ा

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त बेचते हुए दो अलग-अलग कार्यवाही में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं कुल 18 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद भी किया है।
थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत ने बताया कि खाजूवाला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि 8 केवाईडी क्षेत्र में अवैध डोडा पोस्त का कारोबार किया जा रहा है। जिसपर पुलिस की दो अलग-अलग टीमें बनाई गई। जिसमें एक टीम में थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत, हैड कॉस्टेबल अरविन्द यादव, हैड कॉस्टेबल महेन्द्र मीणा, अरमजीत, ललित, ओमप्रकाश, प्रदीप व चालक मंगल सिंह
रहे। इस टीम ने चक 8 केवाईडी 32 हैड में गली में डोडा पोस्त लेकर घुमते हुए चुन्नीलाल पुत्र पृथ्वीराज रेगर 8 केवाईडी, किशनलाल पुत्र पृथ्वीराज रेगर निवासी 8 केवाईडी को पकड़ा जिनके पास से 11 किलो. डोडा पोस्त बरामद हुआ। वहीं दूसरी टीम एस.आई. महेन्द्र सिंह, एएसआई संतराम, हैड कॉस्टेबल धर्माराम, कॉस्टेबल सज्जन, सुरेन्द्र व चालक मंगल सिंह ने 8 केवाईडी के सुरजाराम पुत्र रतनाराम नाई 8 केवाईडी को पकड़ा जो डोडा पोस्त बेचने के फिराक में था जिसके पास से 7 किलो. 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। दोनों कार्यवाही में पुलिस चालक कॉस्टेबल मंगल सिंह की अहम भूमिका रही।