खाजूवाला, खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 12 केवाईडी के पास मंगलवार देर रात ग्रामीणों व पुलिस की सक्रियता से राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो युवकों को दरदबोचा गया। जबकि दो जनें अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। हालंकि पुलिस ने बदमाशों की एक अल्टो कार को भी जब्त कर लिया। खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि रावला थाना क्षेत्र के गांव 2 एलएम के पास अल्टो कार में सवार 4 युवकों ने राहगीरों से मोबाईल व कुछ नकदी रुपये छीन लेने के बाद खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 6 बीडी की तरफ आने की सूचना मिली थी। जिसमें खाजूवाला पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पीछा कर घड़साना क्षेत्र के निवासी अमित व विशाल बावरी को 12 केवाईडी के पास पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। फिर रावला थाना क्षेत्र में लूटपाट का मामला होने पर रावला पुलिस दोंनो युवकों व कार को ले गई और लूटपाट का मामला रावला थाना में दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार पैदल जा रहे राहगीरों से कार सवार चार युवकों ने लूटपाट की। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने एकत्र होकर पीछा किया और दो जनो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, बाकी दो की तलाश अब रावला पुलिस कर रही है। जिसमें कार सवार चार युवकों ने एक बुजुर्ग से छीना-झपटी कर मोबाइल और नगदी लूटकर ले गए। घटना का पता चलने पर ग्रामीणों ने अलग-अलग दिशाओं में पीछा किया। इस दौरान दो युवक हाथ लग गए, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि दो जने भा गए। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं में नशे की लत के चलते ऐसी वारदात लगातार बढ़ रही है। युवक नशे के लिए रुपए का जुगाड़ करने के चक्कर में चोरी व लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालंकि बताया जा रहा है कि मंगलवार रात हुई घटना भी नशे की हालत में हुई थी। फिलहाल पुलिस इनके खिलाफ मामला दर्ज कर बाकियों आरोपियों कज तलाश कर अनुसंधान कर रही हैं।