R. खबर, दंतौर। मां भारती चौक से बज्जू सड़क पर पाइप डाले ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे करते समय पास से गुजर रही पिकअप गाड़ी से पाइप टकरा गया। इससे पाइप पिकअप गाड़ी का आगे का शीशा तोड़ते हुए अंदर बैठे दो लोगों के कान के पास व सिर में जा लगा।
मिली जानकारी के अनुसार बज्जू रोड पर 40 फीट पाइप डाले हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे कर रहे थे। इस दौरान अचानक पीछे से पिकअप गाडी तेजी से आई और पाइप पिकअप के शीशे को तोड़ते हुए अंदर घुस गया, जिससे पिकअप में बैठे सचिन पुत्र प्रेमसुख निवासी नोखा के सिर में चोट लगी तथा सुंदर पुत्र प्रेमकुमार बेनीवाल निवासी गोडू के कान के पास चोट लगी। घायलों को तुरंत अस्तपाल ले जाया गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। मामले की जांच कर ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करवाया गया। घायलों के एक व्यक्ति को पूगल रेफर कर दिया गया।