बीकानेर: बाइक के अनियंत्रित होने के कारण गिरा व्यक्ति और हो गयी मौत

बीकानेर: बाइक के अनियंत्रित होने के कारण गिरा व्यक्ति और हो गयी मौत

बीकानेर। बाइक से गिरने के कारण युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल की रात को एक बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक के भाई भादरसिंह ने मर्ग दर्ज करवायी हे। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई जीतू सिंह जो कि बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बाइक के अनियंत्रित होने के कारण वह गिर गया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।