प्रदेश मे नहीं थम रहा कोरोना मरीजो का आंकड़ा, प्रदेश में आए 145 नए कोरोना पॉजिटिव


rkhabar rkhabar

जयपुर, राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यहां दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों की वजह से पिछले दिनों में कोरोना का ग्राफ बढ़ा दिया है। सोमवार तक 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, उनमें से 87 प्रवासी है। राजस्थान में कोरोना को लेकर दोपहर तक कोई मौत दर्ज नहीं हुई है।
प्रदेश में गत 15 दिनों में नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। रोजाना के लगभग 200 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ आने लगे है। खास बात यह है कि प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में अब तक 1745 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आ चुका है। कोरोना पॉजिटिव मामलों में पाली में सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके अलावा सीकर व जोधपुर में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। आज राजधानी जयपुर में कोरोना के नए पॉजिटिव कम सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पाली में 50, सीकर में 30, जोधपुर में 17, जयपुर में 12, अलवर में 5, बाड़मेर में 5, भीलवाड़ा में 1, डूंगरपुर में 1, जालौर में 4, कोटा में 7, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में 1, सिरोही में 9 व उदयपुर में 1 नया कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।