बीकानेर: शहर के इस थाना क्षेत्र में डॉक्टर से कार लूट ले गए बदमाश

बीकानेर: शहर के इस थाना क्षेत्र में डॉक्टर से कार लूट ले गए बदमाश
बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र डॉक्टर के साथ लूट की घटना हुई है। सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह के अनुसार थाना क्षेत्र के रौट्ररी सर्किल के पास डॉ.शेखर के साथ यह लूट की घटना हुई है। जहां बदमाशों ने डॉक्टर को रुकवाकर बात करने के लिए मोबाइल मांगा। इस दौरान डॉक्टर अपनी मोबाइल दे रहे थे कि बदमाशों ने डॉक्टर को पकड़ कार से नीचे गिरा दिया और बदमाश कार लेकर भाग गये। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई। सीआई ने बताया कि दो बदमाश थे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।