R खबर, आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले के एक दुल्हे ने आदिवासी रीति रिवाज से अपने तीन प्रेमिकाओं के संग विवाह रचाया। यह शादी उन तीनों प्रेमिकाओं से हुए 6 बच्चों की मौजूदगी में रचाई गई। ऐसा करने वाले दूल्हे का नाम समर्थ मौर्य है। जो कि पूर्व सरपंच भी रहे चुका है। दूल्हे समर्थ मौर्य और उनके बच्चे शादी समारोह में आनंद उठाते नजर आए। इस दौरान स्थानीय लोग भी शादी समारोह में शामिल हुए। शादी के निमंत्रण कार्ड में दूल्हे के नाम के साथ तीनों प्रेमिकाओं का नाम भी लिखवाया गया और 15 साल पहले वह गरीब थे। इसलिए शादी नहीं की इस वजह से अब शादी करने का कारण भी बताया गया। बीते 15 साल के दौरान समर्थ मौर्य 3 महिलाओं को बारी–बारी से भगा कर घर ले आए और तीनों को पत्नी की तरह रखा।भारतीय संविधान अनुच्छेद 342 आदिवासी रीति रिवाज और विशिष्ट सामाजिक परंपराओं को सरंक्षण देता है। इसलिए इस अनुच्छेद के अनुसार समर्थ मौर्य की एक साथ तीन दुल्हनों से शादी गैरकानूनी नहीं मानी जाएगी।
तीन प्रेमिकाओं के साथ लिव-इन में रहता था शख्स, अब तीनों के साथ कर ली शादी
