विधायक ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं


rkhabarrkhabar

विधायक कोटे से 1 करोड़ रुपए की लागत से खाजूवाला, छतरगढ़, पूगल, दमोलाई, दंतौर व राजासर के चिकित्सालय में पहुंचेंगे मेडिकल उपकरण

खाजूवाला, देश व प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते आम आदमी तक त्रस्त है। शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर विधयाक गोविंदराम मेघवाल लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। विधायक आमजन के बीच जाकर उनकी सुध ले रही है, तो वहीं लगातर प्रसाशनिक अधिकारियों को बैठक लेकर उनको आवश्यक निर्देश दे रहे है। विधायक मेघवाल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के पूगल, दंतोर, खाजूवाला, छतरगढ़, दमोलाई, राजासर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बैड व जीवन रक्षा दवाइयों की स्थित को लेकर जाएजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्था मे आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।

https://youtu.be/NKSqt8PBK84

खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने बताया कि कोरोना महामारी बीकानेर जिले के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने लगी है। जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में पूरे प्रदेश में बढिय़ा व्यवस्था की जा रही है। वहीं खाजूवाला विधान सभा के लिए 3 करोड़ रुपए स्वीकृत कर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन किया जा रहा है। साथ ही अब 1 करोड़ रुपए की लागत से छतरगढ़, पूगल व खाजूवाला सीएचसी व दंतौर, दामोलाई व राजासर के चिकित्सालयों में मेडिकल उपकरण मंगवाए जाएंगे। जिसकी चिकित्सकों से वार्ता कर उपकरण मंगवाए जाएंगे। इसी के साथ शनिवार को खाजूवाला, पूगल व छतरगढ़ तथा दंतौर के चिकित्सालयों का निरीक्षण कर चिकित्सकों से जानकारी ली गई। यहां चिकित्सकों ने बताया कि स्थिति सही है। जिन भी लोगों में कोरोना के लक्ष्ण पाए जा रहे है उनका कोरोना सम्बन्धी ईलाज शुरू किया जा रहा है।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी पूगल, खाजूवाला, छतरगढ़, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, बीसीएमओ डॉ. अब्दूल रसीद, खाजूवाला सीएचसी प्रभारी डॉ.अमरचन्द बुनकर, डॉ.पुनाराम रोझ सहित पुलिस स्टाफ व चिकित्सालय स्टाफ, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, मोहम्मद ताह, गन्नी खां, खालक खां, पृथ्वीराज बाघला, राकेश सहारण, रामकुमार गोदारा उपस्थित रहे।