पिस्टल से भी नहीं डरा ज्वैलर बहादुरी के कारण बड़ी लूट होने से बची

जोधपुर, शहर के माता का थान क्षेत्र में शनिवार सुबह मां देवी कृपा ज्वैलर शॉप में शनिवार सुबह ज्वैलर की बहादुरी के कारण बड़ी लूट होने से बच गई। ज्वैलर शॉप को लूटने के इरादे से पिस्टल लेकर घुसे तीन नकाबपोश लुटेरों से ज्वैलर अकेला ही भिड़ गया। ज्वैलर की हिम्मत देख लुटेरों ने भागने में ही भलाई समझी, लेकिन छीना-झपटी में बदमाश ज्वैलर के गले में पहनी सोने की एक चेन तोड़ कर ले भागे।

इससे पहले शुक्रवार शाम को शाम बनाड़ थाना क्षेत्र में भी एक ज्वैलर से तीन नकाबपोश लुटेरे सात लाख रुपए और सौ ग्राम सोना लूट भागे थे। शहर में दिनदहाड़े इस तरह लूट की वारदात होते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र में नाकाबंदी करवा कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जोधपुर में अवैध हथियार मिलने के केस और बदमाशों के दुस्साहस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शहर में दिनदहाड़े लोगों को लूटने की वारदातें हो रही हैं।