ड्रोन से हेरोइन मंगवाने वाला हैंडलर गिरफ्तार, दो बार में चार किलो हेरोइन मंगवाई
श्रीगंगानगर। करीब एक माह पहले 16 अक्टूबर को भारतीय सीमा में ड्रोन मिलने के मामले में हिंदुमलकोट पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने माना है कि उसने 16 अक्टूबर को चार बार में दो किलो हेरोइन भारतीय सीमा में मंगवाई। इस हेरोइन को पंजाब सप्लाई कर दिया । हेरोइन लेकर जब चौथी बार ड्रोन भारतीय सीमा में आया तो इसकी कनेक्टिविटी टूट गई और यह भारतीय सीमा में गिर गया। इसके चार दिन बाद तस्कर ने एक बार फिर दो किलो हेरोइन मंगवाई और इसे भी पंजाब सप्लाई कर दिया। आरोपी को एक बार हेरोइन मंगवाने के लिए 50 हजार रुपए देने का लालच दिया जाता था। उसे 16 अक्टूबर की रात हेरोइन रिसीव करने और इसे पंजाब पहुंचाने की एवज में बीस हजार रुपए एडवांस दिए गए थे। एसपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी गांव चार सी ओड़की का रहने वाला गुरमेज सिंह पुत्र जीतसिंह है। आरोपी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर इसे पंजाब में सप्लाई करने वाले तस्करों की मजबूत कड़ी के रूप में काम कर रहा था। आरोपी की पंजाब में रिश्तेदारियां हैं। आरोपी ने 16 अक्टूबर की रात गांव चार सी ओड़की में एक लॉकेशन तय की और वहां चार बार में हेरोइन के आधा-आधा किलो के चार पैकेट मंगवाए। चौथी बार लौटते समय ड्रोन की कनेक्टिविटी टूट गई और यह भारतीय सीमा में गिर गया। तस्करों ने इसके बाद भी तस्करी जारी रखी। इन लोगों ने बीस अक्टूबर की रात एक बार फिर दो किलो हेरोइन भारतीय सीमा में मंगवाई। तस्करी में चार और लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। इनमें दो पकड़े गए आरोपी गुरमेज के रिश्तेदार हैं। दो अन्य अज्ञात हैं। सोलह अक्टूबर की रात गुरमेज और चार अन्य आरोपी पैकेट उठाकर ओड़की में गुरमेज के घर चले और सुबह अन्य चारों आरोपी अपने वाहनों से पंजाब चले गए।