राज्यपाल ने जताया लोगों का आभार राज्यपाल नौ मिनिट तक मोमबत्ती लेकर खडे़ रहकर प्रदेश की खुशहाली के लिए चिंतन किया


rkhabar rkhabar

जयपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र की प्रदेशवासियों से की गई अपील का असर यह रहा कि रविवार की रात 9 बजे से 9 मिनिट तक लगातार हर आंगन से निकली मोमबत्ती, दीपक, मोबाइल और टार्च की रोशनी से प्रदेश जगमगा गया। एक बार तो देखने से तो ऎसा लगा मानो प्रदेश से कोरोना के अंधियारे को मात देने के लिए प्रदेश में सभी धर्म के लोगों ने एकजुटता के साथ सामूहिक सदभाव की रोशनी करके खुशहाली का नया उजियारा ला दिया हो।

राज्यपाल कलराज मिश्र राज भवन में अपने राजकीय आवास मुख्य भवन के द्वार पर रविवार की रात्रि 09 बजने से पहले ही अपने हाथ में मोमबत्ती लिए खडे़ हो गये। पूरे नौ मिनिट तक मोमबत्ती की रोशनी में प्रदेश की खुशहाली के लिए चिंतन किया। प्रदेश की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र और राज्यपाल के परिवारजन ने भी कोरोना को मात देने के इस हवन में अपनी आहूतियां दीं।

राज्यपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आव्हान में प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति ने सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करते हुए सक्रिय भागीदारी निभाई है। कलराज मिश्र ने कहा कि इससे सामूहिक शक्ति का संचार हुआं। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक रोशनी कोरोना वैश्विक महामारी को मात देने में कारगर कदम साबित होगी। देश हित के इस कार्य में लागों ने सराहनीय पहल की है। इस कार्य में सभी धर्मों और सभी जातियों के लोगों ने एक होकर देश हित को सर्वोपरि माना है। राज्यपाल ने इस एकजुटता के लिए प्रदेशवासियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति के लिए बचाव ही कारगर उपाय है। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेशवासियों ने इस संकट की घड़ी में धीरज का परिचय दिया है, जिसके लिए राज्य का प्रत्यके नागरिक साधुवाद का पात्र है।