खाजूवाला, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारा के किसानों की बीच फसल में चक 1 जेएमडी से 5 जेएमडी नहर के छोटे व ऊँचे किए गए मोघो को पुन: यथावत करने व नुकसान हुई फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग पूर्व संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर की है।
पूर्व संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से ग्राम पंचायत खारा के चक 1 जेएमडी से 5 जेएमडी की नहरों में जिस अनुपात में पानी चल रहा था, इस वर्ष भी माह अप्रैल, मई, जून में पूरा पानी मिलने पर फसल की पूरी बुवाई किसानों द्वारा की गई। किसानों द्वारा मूंगफली, मूँग, नरमा फसल का पूरा बीजान करने के बाद अब बीच फसल में विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना किए मोघो को ऊँचा व छोटा कर दिया गया है। जिससे किसानों को मात्र 25 प्रतिशत पानी मिलने के कारण फसल बीच में ही खराब हो गई है। एक ओर देश प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है। वहीं किसानों की फसले टिड्डियों के कारण भी खराब हो रही है। वहीं विभाग द्वारा बची-खुची फसल को चौपट कर दिया गया है। चक 1 जेएमडी से 5 जेएमडी के बीच छोटे व ऊँचे किए गए मोघो को ठीक करवाकर नियम अनुसार किसानों को पर्याप्त पानी देने की व्यवस्था की जाए एवं नुकसान हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाकर अन्नदाताओं को मुआवजा दिया जाए।
पूर्व संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 1 जेएमडी से 5 जेएमडी तक मोघे को सही करने की मांग की
