खाजूवाला, माँ भारती की रक्षार्थ खाजूवाला के शहीद सपूत स्व. ओमप्रकाश जी सैन (बीएसएफ एसआई) की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पंचायत खाजूवाला में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में शहीद को नमन् करने पधारे खाजूवाला के प्रबुद्धजनों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी वीरगाथा का स्मरण किया।
इस अवसर पर शहीद के पिताजी ने अपने शहीद पुत्र की पुण्य स्मृति में राष्ट्र मंदिर (श्रीराम मंदिर) निर्माण हेतु 11,111 रुपये की भावपूर्ण निधि समर्पित कर एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया।
शहीद के पिता बजरंग सैन ने निधि समर्पित करते हुए भावुक होकर कहा कि मेरे बेटे ने इस मातृभूमि की रक्षार्थ अपना जीवन न्यौछावर किया और आज उसकी पुण्यतिथि पर यह पावन अवसर आया है कि अयोध्या में बनने वाले राष्ट्र मंदिर (राम मंदिर) निर्माण हेतु भगवान श्रीराम के चरणों में निधि अर्पित कर रहा हूँ।
इस अवसर पर शहीद के परिजन, 114वीं बटालियन बीएसएफ के असिस्टेंट कमान्डेंट विनोद कुमार, आरएसएस के जिला प्रचारक अशोक विजय, को समर्पण राशि का चेक सुपूर्द किया।