परिजनों ने शव उठाने से किया इन्कार कलेक्ट्रेट के आगे दिया धरना


rkhabar rkhabar

बीकानेर, परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन किया और रोष जताया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा।मृतकों के परिजनों ने जिला प्रशासन के समक्ष दोनों मृतकों को दस दस लाख रूपये देने साथ ही एक मृतक की पांच वर्षीय बेटी को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने की मांग रखी है। पुलिस इस हादसे को अंजाम देने वाले ट्रेक्टर के मालिक को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक चालक फरार चल रहा है।टे्रक्टर मालिक धर्मनगर द्वार निवासी निर्मल कुमार ओझा को हिरासत में ले लिया गया है। जब कि चालक धीरेरा गांव पकड़ में नहीं आता तब तक मालिक हिरासत में रहेगा। उन्होंने फरार आरोपी के पीछे पुलिस की टीम लगी हुई है साथ में ट्रैक्टर मालिक निर्मल कुमार का भाई भी आरोपी की तलाश में लगा हुआ है। जैसलमेर रोड पर करमीसर फांटे के पास बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बारात में जा घुसी थी। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार जने घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार बंगलानगर में पप्पुराम सोनी की दो पुत्रियों की शादी थी। एक बारात बज्जू से आई थी और दूसरी बारात मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी राजकुमार सोनी के लड़के करण सोनी की थी। रात करीब आठ बजे बारात करमीसर फांटे से बंगलानगर की तरफ रास्ते पर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से आई बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बारात में घुस गई और सात जनों को चपेट में ले लिया। हादसे में तीन महिलाओं की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। इस हादसे में चौखूंटी क्षेत्र निवासी सोनू पुत्री बिशनाराम, पूनम पत्नी फूसाराम एवं ऊषा पत्नी नवरतन सोनी की मौत हो गई।