इस ट्रेन का इलेक्ट्रिक इंजन खराब, इतने घंटे देरी से पहुंची बीकानेर
बीकानेर। गुजरात के गांधी नगर से जम्मू के जम्मू तवी तक जाने वाली ट्रेन का इंजन बीती रात नागौर के पास मारवाड़ छापरी में खराब हो गया। ऐसे में करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन इसी गांव के रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही, बाद में वैकल्पिक व्यवस्था करके ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस ट्रेन में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स थे, जो एग्जाम देने के लिए बीकानेर आ रहे थे। ये ट्रेन अपने तय समय से करीब पंद्रह मिनट विलंब से जोधपुर से रवाना हुई थी। रास्ते में सही चल रही थी, इस बीच मेड़ता और नागौर के बीच स्थित स्टेशन मारवाड़ छापरी में अचानक ट्रेन रुक गई। शुरू में यात्रियों ने किसी ट्रेन को रास्ता देने की वजह से रुकने की सोची लेकिन करीब आधा घंटे तक ट्रेन नहीं चली तो बड़ी संख्या में लोग इंजन के पास ही पहुंच गए। जहां पता चला कि इलेक्ट्रिक इंजन में खराबी आ गई है। रेल कर्मियों ने काफी मशक्कत करके इंजन शुरू करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
ऐसे में ट्रेन के पीछे लगे दूसरे इंजन से इसे पीछे लिया गया। ट्रेक बदलकर वापस आगे रवाना किया गया। मेड़ता से पहुंचे रेलकर्मियों ने इसे करीब डेढ़ घंटे के विलंब के बाद रवाना तो कर दिया लेकिन बीकानेर पहुंचते-पहुंचते ये एक घंटा से ज्यादा विलंब से पहुंची। इसके बीकानेर पहुंचने का समय 12.50 है लेकिन रात दो बजे ये ट्रेन पहुंची। इस ट्रेन में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स थे, जो एग्जाम देने के लिए मेड़ता और नागौर से बीकानेर आ रहे थे। स्टूडेंट्स को चिंता हो गई कि अगर आगे रवाना नहीं हुई तो सुबह एग्जाम से चूक जाएंगे। गनीमत रही कि रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था से ज्यादा विलंब नहीं होने दिया।