बीकानेर: अंगूठी व सोने की चेन छीनी, लाठी मार बुजुर्ग के हाथ-पैर तोड़े
बीकानेर। अंगूठी व सोने की चेन छीनना व लाठी मार पैर तोडऩे का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला काली माता मंदिर के पास बड़ी गुवाड़ निवासी राजवीर ने कुलदीप उर्फ बागा के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना दो मार्च को लगभग पांच बजे काली माता मंदिर के पास बड़ी गुवाड़ की है। परिवादी ने बताया कि उसके वृद्ध दादा ओमप्रकाश जो काली माता मंदिर के पास बैठे थे। इस दौरान मौहल्ले का कुलदीप उर्फ बागा नशे में आया और नशा करने के लिय उसके दादा से पांच सौ रुपए मांगने लगा। उसके दादा ने पैसे देने से मना कर दिया। ऐसे में कुलदीप उर्फ बागा ने उसके दादा की अंगुठली में पहनी सोने की अंगुठी और गले में पहना सोने का चेन तोड़कर अपने घर भागने लगा। जब उसके दादा ने अंगुठी और चेन वापिस लेने की कोशिश की तो आरोपी लाठी से उसके दादा के हाथ व पैर पर वार किये। जिससे हाथ-पैर टूट गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।