कोरोना को लेकर चिकित्सक ने कि लोगो से अपील जरुर पढ़े


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, कोरोनावायरस जनित इस वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न इस संकट की घड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला का समस्त स्टाफ मय चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, समस्त पैरामेडिकल स्टाफ व क्षैत्र की ANM, आशाएं इत्यादि पूरी जिम्मेदारी के साथ आपके स्वास्थ्य की समुचित देखभाल में दिन-रात लगे हुए हैं और पूरा प्रयास कर रहे हैं कि जितना सम्भव हो सके आपको संक्रमण से बचाते हुए संस्थान में आए मरीजों का उपचार कर सकें।

डॉ अमरचंद बुनकर प्रभारी अधिकारी सामू. स्वा. केंद्र खाजूवाला ने बताया कि निसंदेह इस विकट स्थिति में अस्पताल में उपचार हेतु आए मरीजों को पहले के विपरीत कुछ ज्यादा सावधानियों व अनुशासन के साथ प्रवेश करना होगा। जिसमें कि एक-एक करके प्रवेश करना, 1 मीटर की दूरी से खड़ा होना, मुंह के आगे कपड़ा बांधकर या मास्क लगाकर के प्रवेश करना इत्यादि शामिल है, यह सभी प्रक्रिया इस बीमारी को फैलने से रोकने हेतु नितांत आवश्यक है।

मैं डॉ. अमरचंद बुनकर सभी खाजूवाला वासियों से यह निवेदन करता हू कि इसमें हमारा सहयोग करें साथ ही यह भी कहना चाहूंगा कि जहां तक संभव हो सके अपने अपने घरों में रहे जब तक कि कोई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्या ने हो अस्पताल में आए।
क्योंकि अब बीकानेर जिले में भी कोरोनावायरस का संक्रमण अपने पांव पसार चुका है व संदिग्ध रोगी दिन प्रतिदिन सामने आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग में इस संस्थान के कार्मिक आपके घरों तक पहुंच रहे हैं उनका आप दिल से सहयोग करें ।

इस स्क्रीनिंग की प्रक्रिया में अगर हमें लगता है कि कोई व्यक्ति लक्षणों से अथवा अपने ट्रेवल हिस्ट्री से कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है या संदिग्ध है तो उनके परिवार के अन्य सदस्यों को संभावित संक्रमण से बचाने हेतु उनको क्वॉरेंटाइन किया जाना या उनको आइसोलेट किया जाना बेहद जरूरी होता है और ये निर्णय प्रशासन व उच्चाधिकारियों की देखरेख में ही लिया जाता है।

इस कार्य हेतु हमारे संस्थान के व पुलिस प्रशासन के लोग जब आपके यहां पहुंचते हैं तो आप सभी क्षैत्रवासी जनहित में इस संक्रमण को अन्य लोगों में नहीं फैलने देने हेतु हमारा सहयोग करें, कृपया ऐसा व्यवहार ना करें
“जैसे प्रशासन किसी अपराधी को पकड़ने आ रहा हो और आपको ऐसा होने नहीं देना है।”
ना ना ना, वह मरीज भी हमारे लिए उतनी अहमियत रखता है जितना अन्य रोगी, उन सबका स्वस्थ होना न केवल हमारा धैय है बल्कि हम चाहते हैं कि वह संभावित रोगी जल्द से जल्द स्वस्थ हो। आप सबके सहयोग न करने से इस संक्रमण को पूरे समाज में, पूरे क्षेत्र में फैलने में देर नहीं लगेगी। कृपया इसकी गंभीरता को समझें इस बीमारी से निपटने में हमारा व प्रशासन का सहयोग करें।