बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। सोमवार शाम अभी रिपोर्ट में 1 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना की चपेट में आया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने बताया कि आज 761 जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई है। इन पॉजिटवों के साथ ही आंकड़ा बढ़कर 113 हो गया है। वहीं पॉजिटिव से नेगेटिव होने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले पांच दिनों में करीब एक दर्जन रोगी पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए है।
बीकानेर में डॉक्टर आया कोरोना की चपेट में
