खाजूवाला, खाजूवाला में साहस फाउंडेशन के द्वारा अनेक नेक कार्यों की चर्चा हर कोई कर रहा है। इस फाउंडेशन के द्वारा बेसहारा व्यक्तियों को सही जगह पहुंचाना, वह घायल व्यक्ति का इलाज करवाना मुख्य उद्देश्य है।सामरदा गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसकी 60 साल हैं तथा अकेला रह रहा है जो पिछले कई दिनों से बीमार है। उसे संभालने वाला भी कोई नहीं है जिस की तबीयत भी ज्यादा बिगड़ गई। इसकी सूचना पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार ने साहस फाउंडेशन टीम को दी। मौके पर साहस फाउंडेशन टीम के अध्यक्ष हनीफ नागौरी सामरदा गांव पहुंचे। मौके पर पहुंचकर पुलिस व चिकित्सक डॉक्टर पुनाराम व ग्रामीणों की मदद से उन्हें हॉस्पिटल खाजूवाला भिजवाया। लावारिस हालत में मिले बुजुर्ग की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें बीकानेर भेजा गया। हालांकि मौके पर 108 एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण साहस फाउंडेशन के द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस से बीकानेर भिजवाया गया। जहां पर उस बुजुर्ग का इलाज जारी है। इस मौके पर सामरदा सरपंच प्रतिनिधि पवन भादू, पृथ्वीराज धतरवाल इस्माइल खा, सिमरनजीत सिंह, अरशाद बुहड़, शब्बीर, गफूर खा, इकबाल रहीम खा, रुस्तम, कासम,आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
लावारिस बुजुर्ग की साहस फाउंडेशन ले ली सुध, इलाज के लिए भिजवाया बीकानेर
