खाजूवाला: समिति ने दिया 1 लाख 23 हजार 500 रुपये का चैक


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष में सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी ने एक लाख 23 हजार 500 रुपए का चेक खाजूवाला उपखंड अधिकारी व राजस्व तहसीलदार को चैक सौंपा है।
चेयरमैन भागीरथ ज्याणी ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा प्रत्येक समिति की तरफ़ 11हज़ार रुपए का सहयोग राशि का चैक दिया गया है। जिसके संबंधित समितियों के अध्यक्ष व्यवस्थापक गण मौजूद थे। जिसमे सामरदा ग्राम सेवा सहकारी समिति ने 11 हज़ार, 22 केवाईडी ने 11हज़ार, 11 आरडी ने 11हज़ार, 11 केएल्डी ने 11 हज़ार, 28 केवाईडी ने 11हज़ार, 17 केवाईडी ने 11 हज़ार, सीसाडा ने 11 हज़ार, 5 केवाईडी ने 11हज़ार, खाजूवाला ने 11 हज़ार, 14 बीडी ने 11 हज़ार, बाबूलाल पडिहार पूर्व व्यवस्थापक ने 2500 सहयोग दिया है।