खाजूवाला, खाजूवाला राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राचार्य को ज्ञापन देकर महाविद्यालय में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से करवाने की मांग की है।
छात्र नरेश, छात्रा किरण, पूजा कुमारी आदि ने मांग की कि सम्बल योजना में कितने व्याख्याता लगाए गए है और कौन-कौन से लगाए गए है। इसकी सूचना नोट्सि बॉर्ड पर चस्पा की जाए। महाविद्यालय में किन-किन विषयों के व्याख्याता उपलब्ध है और कक्षाओं की समय सारणी सूचना पट पर लगाई जावे। अंग्रेजी विषय के अध्यापक की व्यवस्था की जावे। भूगोल विषय में पद स्थापित व्याख्याता जो अन्यत्र लगाये गए है। उन्हे पुन: बुलाया जावे। विद्यार्थियों को सोशल मीडिया या फिर समाचार पत्रिका द्वारा कक्षा अध्ययन की सूचना दी जावे जिससे विद्यार्थियों को कक्षा अध्ययन का लाभ मिल सके।
राजकीय महाविद्यालय के बच्चों ने प्राचार्य को दिया ज्ञापन
