गाय को बचाने के प्रयास में पलटी कार मौके पर तीन की मौत

R खबर, मंगलवार सुबह जैसलमेर के लाठी गांव में एक दर्दनाक घटना हुई जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, और 4 घायलो को राहगीरों ने निजी वाहन से पोकरण अस्पताल में भर्ती करवाया एवं सूचना देने के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार लाठी के खेतोलाई गांव के पास एक फॉर्च्यूनर कार के सामने गाय आने से कार पलट गई। हादसे में एक महिला सहित दो पुरुषों की मौत हो गई एवं हादसे में अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार में सवार सभी लोग मोहनगढ़ गांव के रहने वाले हैं। अभी तक उनके नाम सहित अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिए हैं, व मामले की जांच शुरू की है।