सदर थाना क्षेत्र का मामला: फंदे पर लटका मिला युवक का शव, युवती की पार्टनरशिप में चलाता था स्पा सेंटर


rkhabarrkhabar

सदर थाना क्षेत्र का मामला: फंदे पर लटका मिला युवक का शव, युवती की पार्टनरशिप में चलाता था स्पा सेंटर

बाड़मेर। सदर थाना क्षेत्र में एनएच-68 पर ओएस मोटर्स के पास स्थित दो मंजिला बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर में गुरुवार शाम 4 बजे स्पा सेंटर मालिक फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पहले उसके भाई काे मिली। भाई ने शहर में ही स्पा सेंटर चलाने वाली एक युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने या मर्डर का आराेप लगाया है। घटनास्थल में डिप्टी रमेश शर्मा मय जाब्ता पहुंचा। एफएसएल और एमओबी टीमाें की ओर से साक्ष्य जुटाए गए हैं। स्पा सेंटर में सीसीटीवी लगे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी हार्ड डिस्क और रिसीवर जब्त किया। जिस रूम में युवक लटका मिला, वहां कैमरा नहीं था। पुलिस की ओर से शव काे जिला अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया है। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे सुपुर्द करेगी। मामले में अब तक काेई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के गांधीनगर निवासी स्पा सेंटर मालिक प्रकाशसिंह पुत्र पुष्पेंद्र सिंह का शव सेंटर के ऊपरी मंजिल के कमरे में फंदे से झूलता मिला। मृतक ने बुधवार देर रात खुद काे कमरे में बंद कर लिया था। ​​​​​​ स्पा सेंटर पर काम करने वाले एक युवक ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो काेई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने मालिक के भाई समुद्र सिंह को मौके पर बुलाया। मृतक प्रकाश स्पा सेंटर में ही एक कमरे में रहता था। गुरुवार शाम 4 बजे भाई की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा तो प्रकाश फंदे पर लटका मिला। जिस रूम में युवक लटका मिला।