आ रहा है अब तक का सबसे बड़ा IPO, पढ़े पूरी खबर…

R.खबर, LIC का IPO 4 मई को आने वाला है, इससे पहले LIC ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके बारे में जरूरी विस्तार से जानकारियां दीं है। LIC ने बताया गया कि एंकर निवेशकों के लिए IPO 2 मई को और रिटेल निवेशकों के लिए 4 मई से 9 मई तक खुलेगा।

आमतौर पर एंकर बुक किसी इश्यू का सब्सक्रिप्शन खुलने से एक दिन पहले लॉन्च होता है। लेकिन LIC के लिए एंकर 2 मई को खुलेगा। इसी तरह कंपनी का इश्यू भी तीन दिन के लिए नहीं बल्कि 4 दिन के लिए खुला है। कंपनी का इश्यू 4 मई को खुल रहा है और 9 मई को बंद हो रहा है।

LIC IPO बनाएगा इतिहास
सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि LIC अभी तक इन्वेस्टर रही है, लेकिन अब लोगों को इन्वेस्ट करने का मौका देने जा रही है। LIC के IPO इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे है, सरकार LIC के IPO के लिए प्रतिबद्ध है। LIC को लिस्ट कराने का लक्ष्य लॉन्ग टर्म में LIC के शेयर होल्डर्स के लिए वैल्यूएशन क्रिएट करना है। ये LIC IPO का राइट साइज है, खासकर बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए़। LIC IPO के जरिये ( लगभग 20 हजार 557 करोड़ रुपए) के साथ अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।


इसके बाद सामने आएगा LIC 3.0
LIC के चेयरमैन M.R. कुमार ने कहा कि LIC ने जब देश में बीमा बेचना शुरू किया, तो वो LIC 1.0 था। जब देश में बीमा मार्केट ओपन हुआ, तो LIC ने खुद को बदला, टेक्नोलॉजी को बदला और कॉम्पटिशन को स्वीकार किया, वो LIC 2.2 में आया, अब IPO आने के बाद LIC 3.0 होगा।


LIC IPO से जुडी कुछ बातें
• 2 Cr पॉलिसी होल्डर ने PAN को पॉलिसी से लिंक करवाया है।
• फरवरी और मार्च में कंपनी ने मार्केट शेयर गेन किया।
• 10% कोटा पॉलिसी होल्डर के लिए रिजर्व रखा।
• SEBI से 5% से घटाकर 3.5 % हिस्सा बेचने की छुट मिली है।
• प्राइस बैंड 902 से 949 रुपए होगा।
• कर्मचारियों और रिटेल निवेशकों को 45 रुपए डिस्काउंट, पॉलिसी होल्डर को 60 डिस्काउंट।
• रिटेल निवेशकों के लिए ओपनिंग डेट 4 मई।
• लॉट साइज 15 शेयर का रहेगा।


LIC IPO सबसे बड़ा होगा
LIC का इश्यू भारतीय शेयर बाजार में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। सरकार LIC की 3.5% हिस्सेदारी बेचकर 20 हजार 557 करोड़ रुपए जुटा सकती है। लिस्ट होने के बाद LIC का मार्केट वैल्यूएशन टॉप कंपनियों को टक्कर देगा। इसके पहले PAYTM का इश्यू सबसे बड़ा था और कंपनी ने पिछले साल IPO से 18,300 करोड़ रुपए जुटाए थे।


पॉलिसी धारकों को मिलेगा डिस्काउंट
LIC ने अपने 20 हजार 557 करोड़ करोड़ रुपए के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 902-949 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। रिपोर्ट के अनुसार LIC IPO में पॉलिसीधारकों को 60 रुपए की छूट मिलेगी और रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों की छूट 45 रुपए होगी।


रिपोर्ट में कहा गया है कि IPO 2 मई को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी लोगों के लिए 4 से 9 मई तक खुलेगा। इश्यू का 10% (2.21 करोड़ शेयर) पॉलिसीधारकों के लिए और 0.15 करोड़ शेयर पात्र कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है। सरकार LIC में 3.5% हिस्सेदारी ( 22 करोड़ शेयर) बेचकर करीब 20 हजार 557 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।