भगवान श्री राम के मंदिर की नींव से नए युग की शुरुआत-अशोक विजय


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के उपलक्ष पर विश्व हिंदू परिषद् खाजूवाला द्वारा कार सेवकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन हुआ।
विहिप प्रखंड मंत्री कृष्ण कुमार ढूकिया ने बताया कि बुधवार को राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम का सामुहिक दृश्य व कार सेवको का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय का बौद्धिक रहा अशोक विजय ने बताया कि राम मंदिर करोड़ो हिंदुओ की आस्था का केंद्र है। आज से एक नये युग की शुरुआत है। श्रीराम मंदिर केवल मंदिर नहीं, अपितु भारत के राष्ट्रीय, धार्मिक, संस्कृतिक चेतना के गौरव का प्रतीक है और आह्वान किया कि सायंकाल में हर घर पर 5-5 दीपक जला कर घरों में मिठाईयां बांट कर परिवार के साथ खुशियां बनाने का अवसर है। इस अवसर पर सभी कार सेवकों को दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विहिप के फुलदास स्वामी, राज कुमार ठोलिया, पवन पंचारिया, जय किशन सुथार, मदन सिंह राजपुरोहित, बलराज गेरा, नरपत चारण, हनुमान बिश्नोई, शंकर राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।