जयपुर, राजस्थान के बूंदी जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आ रही हैं। यहां बूंदी पुलिस की पकड़ ढीली हुई, तो कोर्ट की पहली मंजिल से भागने को दो मुल्जिम खतरनाक ढंग से कूद गए। एक मुल्जिम को पुलिस ने कोर्ट के गेट से दौड़कर पकड़ लिया। दूसरा मुल्जिम चंद पलों में पुलिस की नजरों से मानो पलभर में ही गायब हो गया। जिलेभर की पुलिस फरार मुल्जिम को तलाशने के काम में जुटी हैं। इधर इस पूरे घटना क्रम को सोची समझा यानी प्री-प्लान भी बताया जा रहा हैं। इस मामले की जांच उच्चस्तरीय होनी जरूरी है। क्योंकि कोर्ट की बिल्डिंग से कूदने के दौरान मुल्जिमों की जान भी जा सकती थी।
एक साथ थे बंद, एक साथ ही पेशी
दरअसल इन मुल्जिमों को जिले के हिंडोली थाने से जिला कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। घटना की जानकारी मिली, तो पुलिस के महकमे में हड़कंप मचा। हिंडोली थाना एसएचओ मुकेश मीणा ने एनबीटी को बताया कि मुलजिम कपिल मीणा मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में प्रोडक्शन वारंट पर थाने पर लाया गया था। जबकि लोकेश गुर्जर आर्म्स एक्ट के जुर्म में पुलिस कस्टडी में था। दोनों हिंडोली थाने के लॉकअप में एक साथ बंद थे, ऐसे में संभावना है कि बीती रात को ही दोनों ने कोर्ट में पेशी के दौरान भागने का प्लान बनाया था।
फरार आरोपी है तलाश जारी, पुलिस ने करवाई नाकाबंदी
कोर्ट में पेशी के दौरान दोनों ने पुलिस के जवानों को एक के बाद एक झटका दिया और कूदकर भागे। दोनों अलग-अलग दिशा में भागे। हालांकि मुल्जिम कपिल मीणा को तत्काल पकड़ लिया। दूसरे मुल्जिम लोकेश गुर्जर को पकडऩे के लिए टीमें लगी हुई हैं। फरार आरोपी लोकेश की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकाबंदी की हैं।
दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
पुलिस पर पूरे मामले को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है कि कोर्ट में हमेशा गहमा-गहमी रहती हैं। इस बीच 2 मुल्जिम के एक साथ पुलिस के हाथ से भाग जाना बड़ी लापरवाही पुलिस महकमे की दिखाती है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही करने वाले सब इंस्पेक्टर सूरजमल हैड कांस्टेबल और कन्हैयालाल सस्पेंड कर दिया है।