खाजूवाला, लोकडाउन के दौरान सरकार द्वारा दी जा रही ढील के अनुसार कपड़ा व्यापार संघ ने उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति मांगी। अध्यक्ष प्रकाश मालू के नेतृत्व में सोमवार को उपखण्ड अधिकारी को दिये ज्ञापन में लिखा कि खाजूवाला 22 मार्च से लोकडाउन की पालना कर रहे हैं। अब सरकार द्वारा स्पयेर पार्टस, मनिहारी तथा अन्य समस्त वस्तुओं की दुकाने खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा दे दी गई है। पिछले लगभग डेढ माह से कपड़ा व्यापारियों अपने-अपने घरों में बैठे हैं। लोकडाउन ढील के दौरान हमें अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान की जावे जिससे हम कर्मचारियों की तन वाह दे सके तथा बिजली बिल आदि भर सके। आमजन को कपड़े की जरूरत्त रहती है, ऐसे में उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। पूगल तथा छत्तरगढ़ में कपड़ा व्यापारी तय समय सीमा में अपने प्रतिष्ठान खोल रहे हैं लेकिन खाजूवाला को अभी तक अनुमति प्रदान नहीं की गई है। हम प्रशासन द्वारा तय की गई समय सीमा, मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करेंगे।