आवारा कुत्तों का आतंक आमजन परेशान

खाजूवाला, सीमांत क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता दिखाई दे रहा है। जिसमें पिछले 3 दिनों से आवारा कुत्तों ने बकरियों को अपना शिकार बनाया है। जिससे आमजन व किसान परेशान है। खाजूवाला के बेरियावाली में एक किसान की 7 बकरियों को कुत्तों ने मार गिराया। कुत्तों के इस आतंक से किसान का काफी नुकसान हुआ। बेरियावाली निवासी मोहम्मद यार की 7 बकरियों को कुत्तों ने मार दिया। जिससे आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। जिसका कोई जिम्मेदार तक नहीं है। इस समस्या का समाधान व शिकायत किससे करें इसका कोई हल नहीं नजर आ रहा है।