खाजूवाला, खाजूवाला कस्बे में लगातार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन आवारा पशुओं के कारण कोई ना कोई व्यक्ति घायल हो रहा है। ऐसे में शनिवार शाम को खाजूवाला के रामदेव पार्क के पास दो सांड की लड़ाई में एक राहगीर आ गया। जिसकी वजह से वह घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया।
स्थानीय नागरिक किशनाराम राजपुरोहित ने बताया कि खाजूवाला कस्बे में लगातार आवारा पशुओं का आंतक बढ़ता जा रहा है। आवारा पशुओं के कारण आए दिन घटना घटित हो रही है और स्थानीय लोग इन पशुओं की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कई बार प्रशासन व गोशाला संचालकों को अवगत करवाने के बाद भी इन आवारा पशुओं से कोई निजात नहीं मिली। राजपुरोहित ने बताया कि खाजूवाला कस्बे में आवारा पशुओं के कारण पहले भी कई बार लोग चोटिल हो चुके हैं। एक दो लोगों की पहले मौत भी हो चुकी है। लेकिन प्रशासन व गौशाला संचालक कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं। अवगत करवाने के बाद भी कोई समाधान नहीं कर रहे। ऐसे में शनिवार शाम को रामदेव पार्क के पास 65 वर्षीय प्रभुराम पुत्र रामचन्द्र वार्ड नंबर 17 निवासी जा रहे थे। इसी दरमियान दो सांड लड़ते हुए 65 वर्षीय प्रभुराम को चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया। जहां पर उपचार जारी है।
कस्बे में लगातार बढ़ रहे आवारा पशुओं का आतंक, 65 वर्षीय व्यक्ति को किया घायल
