बीकानेर में इस जगह दस जुआरी गिरफ्तार, 31 हजार रुपए जब्त
महाजन। पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की ढाणी गोपेरा में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से 31530 रुपए भी जब्त किए है। थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ढाणी गोपेरा पहुंची। ढाणी गोपेरा धनियासर मार्ग पर एक खेत में 10 लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देख कुछ लोग भागने लगे जिन्हें पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया अैर सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर ताश सहित मौके से 31530 रुपए बरामद कर लिए।
बीकानेर में इस जगह दस जुआरी गिरफ्तार, 31 हजार रुपए जब्त
