शिक्षक संघ प्रबोधक ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया

खाजूवाला, खाजू्वाला में सोमवार को वेतन कटौती से नाराज शिक्षक संघ प्रबोधक ने वेतन कटौती के विरोध में उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र आचार्य ने बताया कि शिक्षकों ने सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा की सरकार पुलिस और चिकित्सा कर्मचारियों को छोड़कर शेष शिक्षकों और कार्मिको से वेतन कटौती कर रही है। इस कटौती से 4 लाख से अधिक शिक्षा विभाग कार्मिको पर आर्थिक मार पड़ेगी। उन्होंने कहा की शिक्षकों सहित शेष कर्मचारियों से उनकी बिना सहमति के ही प्रतिमाह वेतन कटौती अनिश्चित अवधि तक करने के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन को शिक्षक आगामी बैठक के बाद और तेज करेंगे।