खाजूवाला, खाजूवाला शिक्षक संगठनों ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण पर प्रतिबन्ध हटाने व आवेदन पत्र भरवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष अनोप बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान सरकार की पहली घोषणा थी कि प्रबोधक व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण प्राथमिकता के साथ किए जाएंगे। परन्तु वर्तमान सरकार द्वारा प्रबोधक व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण को रोककर अन्य शिक्षकों के स्थानान्तरण के लिए आवेदन मांगना प्रबोधकों व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ अन्याय है। प्रबोधक व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ इस प्रकार की भेद भावपूर्ण नीति का हम सभी संघ विरोध करते है। सरकार से मांग है कि प्राबेधकों व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानानतरण अविलम्ब खोलकर द्वितीय श्रेणी व प्रथम श्रेणी शिक्षकों के साथ आवेदन पत्र भरवाये जावे। इस मौके पर राजस्थान शिक्षक संघ युवा अध्यक्ष अनोप बिश्नोई, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ अध्यक्ष राजेन्द्र आचार्य व राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर अध्यक्ष सावण खां के साथ लालूराम बिस्सू, ओमप्रकाश शर्मा, रामनिवास, मोबिना, सरोज, विजयपाल, गोकरण शर्मा, सुमन, पुष्पा रानी, मीरा देवी, अरविन्द राहड़, विक्रम कस्वां, विनोद आदि शिक्षक साथ रहे।