ऑनलाइन शिक्षा में जुटे शिक्षक-शिक्षिका

महाजन, लॉकडाउन के दौरान विधार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए शिक्षक ऑनलाइन शिक्षा की अलख जगाने में जुटे है।
व्याख्याता सुनील बिश्नोई ने बताया कि लूणकरणसर के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य की प्रेरणा से यासमीन बानो, मीनाक्षी खत्री, अल्का ओझा, तारा खत्री, राकेश शर्मा सहित अन्य शिक्षक स्टाफ ऑनलाइन वीडियो बनाकर बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवा रहे है। इसके लिए विधार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाकर शिक्षण सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रति दिन प्रत्येक कक्षाओं के दो विषय की ऑनलाइन क्लाश लगती है। जिसमें बच्चों को होमवर्क भी दिया जाता है। ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी भी होमवर्क कर ऑनलाइन डाल रहे है। इस नवाचार से बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई बेहतर तरीके से चल रही है।