खाजूवाला, खण्ड लोक शिक्षा समिति खाजूवाला द्वारा पढऩा लिखना अभियान कार्यक्रम के अन्र्तगत दक्ष प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक वी.सी.केन्द्र खाजूवाला में सम्पन्न हुआ।
ब्लॉक समन्यवक दलीप कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत से एक-एक साक्षरता प्रभारी शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम को वी.सी. के माध्यम से सम्बोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर डॉ.राजकुमार शर्मा ने कहा कि मार्च के प्रथम सप्ताह में साक्षरता कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएगी। इसके लिए त्रिस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होंगे। शर्मा ने कहा कि पढऩा-लिखना कार्यक्रम के अन्र्तगत जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। वहीं विद्यालयों में कार्यरत कुक कमहैल्पर को भी साक्षर बनाने का कार्य साक्षरता कक्षाओं के दौरान किया जाएगा। प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि 1 मार्च को साक्षरता प्रभारी शिक्षक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। प्रशिक्षण में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामप्रताप मीणा ने कहा कि इस पुनित कार्य को समस्त शिक्षक व प्रधानाचार्य सकारात्मक सोच के साथ पूरा करें। ब्लॉक समन्यवक दलीप कुमार शर्मा ने बताया कि खाजूवाला ब्लॉक को 1200 असाक्षर को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके तहत वी.टी. का चयन कर लिया गया है और असाक्षरों का चयन भी अन्तिम छोर में चल रहा है।
खाजूवाला ब्लॉक को 1200 असाक्षर को साक्षर करने का लक्ष्य, त्रिस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 फरवरी से 2 मार्च तक होंगे आयोजित
