यूक्रेन और रूस के बीच आज बेलारूस सीमा पर बातचीत होनी तय हुई, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया

R खबर, यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज पांचवा दिन जारी है आज दोनों देश वार्ता करने जा रहे हैं। बेलारूस और यूक्रेन की सीमा पर दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत होनी तय हुई लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। उनका कहना है कि बेलारूस में बातचीत नहीं करेंगे। क्योंकि उस देश की जमीन का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ किया गया है। इसी के साथ उन्होंने वारसो, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, इस्तांबुल, बाकू जैसे देशों में संवाद करने का प्रस्ताव दिया है।

दोनों देशों के बीच बातचीत के दौरान भी नहीं रुकेगा युद्ध :–

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से फोन पर बातचीत हुई। जिसके बाद दोनों देश बातचीत के लिए तैयार हुई हैं। हालांकि पुतिन ने यह भी स्पष्ट कह दिया कि वार्ता के दौरान भी युद्ध नहीं रुकेगा। हालांकि इस संवाद के तय होने के बावजूद भी रूसी सैन्य वाहनों का काफिला यूक्रेन के अंदर तेजी से घुसा जा रहा है।