आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

खाजूवाला, आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक खाजूवाला में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फूलदास स्वामी (विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष) व मुख्य अतिथि अशोक फौजी नगरपालिका अध्यक्ष खाजूवाला रहे।

प्रधानाचार्य शंकरलाल राजपुरोहित ने बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व माँ भारती के आगे दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में कक्षा दसवीं कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं को भी सम्मान प्रतीक अतिथियों द्वारा दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे, वही वक्ताओं ने कहा कि आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में विद्या के साथ-साथ संस्कार भी बच्चों को दिए जाते हैं। जिससे बच्चों में अपने माता-पिता, समाज व देश के प्रति हमेशा भाव रहता है। इसी के साथ ही बच्चों को खेल तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट रहने के लिए प्रेरित भी किया जाता है। विद्या भारती शिक्षण संस्थान ही ऐसी संस्थान है, जिसमें शिक्षा के साथ ही बच्चों को मानव निर्माण जैसी व्यवस्थाएं भी सिखाई जाती है। कार्यक्रम की भव्यता तब बढ़ गई जब 500 से अधिक अभिभावक सपरिवार पधारकर अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में सभी आचार्य-आचार्यों ने कड़ी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाया।


कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल राजपुरोहित ने किया तथा अंत में कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्याम जांगिड़, सदस्य बलराज गैरा, कन्हैया लाल व्यास, हनुमान बिश्नोई सहित आदि का पूरा सहयोग रहा।