इस कॉलोनी में पकड़ी संदिग्ध वैन, सीएमएचओ ने किया पीछा, ड्राइवर वैन को लॉक कर भागा
श्रीगंगानगर। शहर के हनुमानगढ़ रोड स्थित ऋद्धि-सिद्धि एनक्लेव में शनिवार रात सीएमएचओ डॉ.अजय सिंगला ने पीछा कर संदिग्ध कर्टन लदी एक वैन को रोक लिया। सीएचएचओ को इस वैन में नकली देशी घी लदा होने की आशंका था। सीएमएचओ को सूचना मिलने के साथ ही उन्होंने इस वैन का पीछा शुरू कर दिया। वैन हनुमानगढ़ रोड से ऋद्धि-सिद्धि एनक्लेव की तरफ मुड़ गई। सीएमएचओ ने भी उसका पीछा जारी रखा। यहां ऋद्धि-सिद्धि मॉल के पीछे की तरफ जाने के दौरान एक बार यह सीएमएचओ डॉ. सिंगला की नजरों से ओझल हो गई। कुछ ही देर में फिर नजर आने पर सीएमएचओ फिर उसके पीछे हो लिए। ऋद्धि-सिद्धि मॉल के पीछे की तरफ अंधेरा देखकर वैन ड्राइवर वैन छोड़कर भाग गया। उसने भागने से पहले इसे लॉक भी कर दिया। सीएमएचओ वैन के पास पहुंचे ताे इसमें कुछ कर्टन लदे हुए थे। सीएमएचओ डॉ.सिंगला ने इस बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो यह वैन पास के एक मकान के मालिक की होने की जानकारी मिली। इस पर सीएचएचओ संबंधित मकान के पास पहुंचे तो वहां मिले लोगों ने वैन उनकी होने से इनकार कर दिया।
इस पर सीएमएचओ डॉ.सिंगला ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दे दी। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यह वैन कब्जे में ले ली। जब पुलिसकर्मी संबंधित मकान के पास पहुंचे तो वहां ताला मिला। बाद में क्रेन सर्विस का व्हीकल मंगवाकर इस वैन को टोचन करवाकर पुलिस के साथ भेज दिया गया। रात को यह वैन सदर पुलिस थाने में सुरक्षा में रहेगी।