खाजूवाला के एक शिक्षक व एक व्याख्याता को किया निलम्बित

खाजूवाला, खाजूवाला दो शिक्षको को निलम्बित करने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर खाजूवाला दो शिक्षकों को निलम्बित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रा.उ.प्रा.विद्यालय 3 केजेड़ी के शिक्षक नरेंद्र भार्गव को निलम्बित किया गया। इनके निलम्बन के पीछे कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने व अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने पर दर्ज मामले को बताया गया है। प्रारम्भिक शिक्षा डीईओ प्रेमशंकर झा के आदेश देकर कहा है कि जांच चलने तक शिक्षक नरेंद्र भार्गव को निलंबित किया गया है। वहीं खाजूवाला के ही शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता हरदेव सिंह चंदी को भी सस्पेंड किया गया है। इनपर निजी कॉलेज का संचालन करने की शिकायत थी। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी किए है।