सुरेश कुमार सैनी बने तहसील अध्यक्ष

खाजूवाला, राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की तहसील इकाई खाजूवाला की बैठक खाजूवाला में हुई । जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। तहसील अधिवेशन के चुनाव जिलाध्यक्ष आनंद पारीक और गोविंद भार्गव के सानिध्य में सम्पन्न हुए। नवीन कार्यकारिणी में सुरेश कुमार सैनी को तहसील अध्यक्ष, राजकुमार ओझा सभाध्यक्ष व प्रवक्ता, विजय लक्ष्मी स्वामी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिवराज बालान उपाध्यक्ष, अलाउद्दीन परिहार उपाध्यक्ष, सुभाष फगोरिया कोषाध्यक्ष, बंशीधर लंबोरिया तहसील मंत्री, निशा पारीक महिला मंत्री, सांवल राम मीणा तहसील संयुक्त मंत्री बनाए गए सभी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध किया गया।