समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र हुआ शुरू, बुधवार से मूंगफली की होगी खरीद शुरू

खाजूवाला, राज्य सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर होने वाली मूंग व मूंगफली की खरीद खाजूवाला में सोमवार को बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के द्वारा शुरू की गयी। इस मौके पर दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक चैयरमैन भागीरथ ज्याणी ने खरीद केन्द्र का शुभारंभ किया।

खरीद केन्द्र प्रभारी ओमप्रकाश पङिहार ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग व मूंगफली की खरीद सोमवार से खाजूवाला में शुरू की गयी हैं। राज्य सरकार के द्वारा मूंग 7755 रुपए और मूंगफली 5850 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद की जा रही हैं। ऐसे में बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति में मूंग बिक्री के लिए 348 किसानों ने आवेदन किए हैं। वही मूंगफली के लिए 269 किसानों ने आवेदन किए हैं। ऐसे में प्रत्येक किसान से 1.70 क्विंटल प्रति बीघा के हिसाब से मूंग की खरीद की जा रही हैं। खरीद के पहले दिन दो किसान हनुमानराम ने 8 बीघा मुंग की फसल व फुसाराम बीजारणिया 5 बीघा मूंग की फसल बेचने के लिए लेकर पहुंचें।

सहायक कर्मचारी बजरंग सिंह ने बताया कि किसान अपने फसल को साफ सुथरा व सुखाकर लाएं ताकि किसानों को बिना किसी परेशानी के समय पर मूंगफली की तुलवाई की जा सके। इसके साथ ही पहले दिन मूंगफली कोई भी किसान लेकर नहीं पहुंचा। ऐसे में बुधवार से मूंगफली की खरीद शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर के किसानों से 3 लाख 2 हजार 745 मीट्रिक टन मूंग, 62 हजार 508 मीट्रिक टन उड़द, 4 लाख 65 हजार 565 मीट्रिक टन मूंगफली और 3 लाख 61 हजार 790 मीट्रिक टन सोयाबीन खरीद की जाएगी‌। मूंग का समर्थन मूल्य 7755 रुपए, उड़द का 6600 रुपए, मूंगफली का 5850 रुपए और सोयाबीन का 4300 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया हैं। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि पवन भादू, व्यापारी ओमप्रकाश मान, मुकेश गर्ग, किशनलाल खिलेरी, सहकारी समिति कर्मचारी भोला सिंह व महबूब अली आदि मौजूद रहे।