कोरोना संकट के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाथार्थियों हेतु पूरक पोषाहार की आपूर्ति


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, कोराना संकट के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभाविन्तों तक पूरक पोषाहार उपलब्धता करवाने हेतु बाल विकास परियोजना खाजूवाला द्वारा सजगता से कार्य सम्पादित किया जा रहा है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंगलाल मेघवाल ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के मार्फत साबुत गेहूँ व चना दाल केन्द्रों पर पहुँचाकर कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर सोशियल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए। आंगनबाड़ी केन्द्रों के पात्र लाभान्वितो गर्भवती, धात्री माताओं व 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषाहार का वितरण किया जा रहा है। महिला पर्यवेक्षक के अभाव मे भी कार्यालय कार्मिकों व स्वयं बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंगलाल मेघवाल द्वारा पोषाहार वितरण की प्रभावी मॉनिटरिंग टाइम कैमरा व मोबाईल कॉल से की जा रही है तथा पोषाहार वितरण के फोटो व लाभार्थियों की सूची मय लाभार्थी के मोबाईल नम्बर समय-समय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों से प्राप्त किये जा रहे है ताकि पोषाहार वितरण का सत्यापन किया जा सके।