खाजूवाला, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता रामसिंह ने खाजूवाला सिंचाई कार्यालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विभाग से संबंधित अनेक कार्यों को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता व सहायक तथा कनिष्ठ अभियंताओं को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर 20 बीडी ग्राम पंचायत के सरपंच चेतराम भांभु ने अधीक्षण अभियंता रामसिंह से कहा कि 20 बीडी ग्राम पंचायत में वाटर वर्क्स के लिए अतिरिक्त पानी जोडा जाए। ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के साथ-साथ गांव में बने जोहड़ को भी भरा जा सके। व्यापारी मनीराम गोदारा ने कहा कि मार्च महीने का रेगुलेशन जारी कर किसानों को एक अतिरिक्त सिंचाई पानी दिया जाए ताकि खेतों में खड़ी रबी फसल को पकाया जा सके। उन्होंने कहा कि 365 हैड से केवाईडी नहर में भी क्षमता अनुसार पानी नहीं मिल रहा है। पूर्व सरपंच मदन गोदारा ने कहा कि केजेडी की नहरें भी लगातार पिट रही है। केजेडी नहर के अंतिम छोर पर अक्सर पूरा पानी नहीं मिल पाता है। केजेडी नहर की सिल्ट निकालने संबंधित भी अधिकारियों को अवगत करवाया गया। बैठक के बाद अधीक्षण अभियंता रामसिंह ने केजेडी नहर के अंतिम छोर तक निरिक्षण कर पानी का जायजा भी लिया। केजेडी नहर से रावला रोड के पास टैंकरों द्वारा भरे जाने वाले पानी को तुरंत बंद कर टैंकर चालकों पर कार्रवाई करने के लिए भी अधीक्षण अभियंता रामसिंह ने कानूनी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।