लूणाराम वर्मा
महाजन, पंचायत चुनाव को देखते हुए की जा रही तैयारियों के मध्येजर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने कस्बे सहित कई जगह मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान बूथों का निरीक्षण करते हुए उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार कनिष्क कटारिया ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मतदान केंद्रों की खिड़कियों आदि को दुरुस्त करवाने, रेम्प तैयार करवाने आदि की हिदायत दी। अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर विद्युत, पानी सहित सारी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने को कहा। अवलोकन के दौरान बीएलओ रतीराम सारण व अन्य ने चुनाव के तहत कोई कोताही नहीं बरतने व सारी व्यवस्था सुचारू रखने का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के समय महाजन नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा भी साथ रहे।