शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु विद्यार्थियों ने लिया संकल्प

खाजूवाला, शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया।
विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रभारी रामनिवास बागड़िया के निर्देशन में विद्यालय के सौंदर्यीकरण का कार्य किया।

कार्यक्रम सह प्रभारी कमला गोदारा ने कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं टीकाकरण अभियान में शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु संकल्प दिलाया।
शिविर के दौरान बालिकाओं ने मेहंदी के सुंदर डिजाइन बना कर प्रस्तुत किये, वहीं बालको ने वॉलीबाल, बैडमिंटन की खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया । शिविर के सांयकालीन सत्र में स्वयंसेवकों ने गोद ली गई बस्ती में आम लोगों से संपर्क कर उन्हें कोविड महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया।