खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवनगर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह का आयोजन कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहरसिंह सलावद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सलावद ने सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अधिकाधिक अंक कैसे लाएं जाए के बारे में जानकारी दी। सलावद ने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की ओर से स्कूल को 6 हजार का माइक सेट उपलब्ध करवाया गया। कार्यक्रम में छात्र प्रभुसिंह सोढ़ा,गुलाब सिंह,राजेश सुथार ने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण साझा किए। कक्षा 12 वीं के 24 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। आशीर्वाद समारोह कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहरसिंह सलावद,अध्यापक तेजपाल मेघवाल,बहादुरसिंह,प्रभुराम, सुजानसिंह राठौड़, रणछोड़ सिंह सोढ़ा,दयाराम,प्रेमसिंह, गणेशाराम सहित कमलसिंह, गीता चारण, रोशनी, विमला, गुड्डी, प्रीता, कविता, गुलाबसिंह, टीकमराम, खमानसिंह आदि छात्र छात्रा मौजूद रहे।