खाजूवाला, अनुपगढ़ शाखा में मंगलवार सुबह पेयजल पानी छोड़ा गया। यह पानी खाजूवाला की नहरों पहुंचा ही नहीं था कि बुधवार दिन में तेज आंधी ने पानी की रफ्तार को रोक दिया। दिन में अचानक मौसम का मिजाज बदला, तेज धूल भरी आंधी चली। तेज आंधी के चलते नहर व सड़क किनारे अनेकों पेड़ टूटे गए। 365 हैड से निकलने वाली केवाईडी, बीडी व केएलडी नहर में अनेकों जगह पर पेड़ गिरने से नहर में डाफ लग गई। नहर में जगह-जगह डाफ लगने के कारण एक बार नहर टूटने की भी आशंका बढ़ गई।
सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग अधिकारियों द्वारा नहर को बचाने की कवायद शुरू की गई। मौके पर जेसीबी व मजदूरों को लगाकर पेड़ों को बाहर निकाला गया। नहरों से किसान भी अपने स्तर पर डाफ निकालते रहे। इस क्षेत्र में पेयजल पानी के लिए भी किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने बताया कि तेज आंधी के चलते कई जगहों पर नहर में डाफ लग गई। मौके पर जेसीबी वह मजदूरों की सहायता से गिरे पेडो़ व कचरे को बाहर निकाला गया है। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहर पर गश्त कर अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के प्रयास में जुट गए। हालांकि पेड़ों पर हक जताने वाला वन विभाग एक बार फिर नदारद रहा। सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने किसानों को निर्देश देते हुए कहा है कि पेयजल पानी किसान खेतों में ना लगाएं। पेयजल डिग्गियों में ही पानी का भंडारण करें। तेज आंधी के चलते कई जगह विद्युत पोल भी टूटे। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह ठप रही।
खाजूवाला में तेज आँधी, आँधी पेड़ नहरों में गिरे
