खाजूवाला, मंगलवार देर रात्रि को आए तेज आंधड़ व तुफान के कारण एक बार के लिए आम-जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तुफान के कारण रोड़ किनारे पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए, कई स्थानों पर विद्युत पोल उखड़ गए, बारिश से खाजूवाला व अन्य गाँवों में सड़कों पर पानी एकत्रित हो गया। तो वहीं पिछले काफी दिनों से सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में लोग तेज तपती गर्मी से परेशान थे।

मंगलवार देर रात को अचानक से बदले मौसम व हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आंधड़ के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही।खाजूवाला क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से तेज तपती गर्मी के कारण लोग परेशान थे। तो वही मौसम के बदले मिजाज के कारण गर्मी से तो राहत मिली है। लेकिन जिस प्रकार से तूफान ने अपना तांडव दिखाया जिससे काफी नुकसान हुआ है। विवाह शादियों का सीजन चल रहा है जिसकी वजह से शादियों में भी इस तूफान की वजह से काफी बाधाएं उत्पन्न हुई।

इसके साथ ही खाजूवाला के राजीव सर्किल के पास टिन शैड भी तेज तूफान की वजह से टूट कर धराशाई हो गये। ऐसे में तेज तूफान की वजह से खाजूवाला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हो गई। रात को करीबन 1 बजे गई विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे तक सुचारू हुई तो वहीं रूक-रूक कर कटौती होती रही। वहीं खाजूवाला-8 केवाईडी सड़क मार्ग पर पेड़ टूट गए गिर गए। जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। नहरों के किनारे लगे पेड़ भी टूट कर धराशाई हो गए।