भारत-चीन (लद्दाख बोर्डर) पर बढ़ा तनाव, हुई पत्थरबाजी

नई दिल्ली, लद्दाख में भारत और चीनी सेना के बीच सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है। पैंगोंग त्सो झील के पास हालिया टकराव के दौरान चीनी सैनिकों ने ‘अनैतिक तरीकों’ का सहारा लेते हुए कंटीले तार वाले डंडों और पत्थरों से भारतीय सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को चोट पहुंचाने के इरादे से ऐसा किया लेकिन भारतीय पक्ष ने भी उसी अंदाज में माकूल जवाब दिया। हालांकि चीनी सैनिकों की तादाद भारतीय सैनिकों से कहीं अधिक थी। चीनी सैनिकों के उलट भारतीय पक्ष कभी भी चीनियों को अपने इलाके से खदेड़ने के लिए ऐसे हथकंडों का इस्तेमाल नहीं करता है। सिर्फ दुर्लभ मामलों में ही ऐसा पलटवार किया जाता है, जब एक-दूसरे के क्षेत्रों से खदेड़ने या धकेलने के दौरान सैनिकों पर वार किया जाता है।

मौजूदा स्थिति में 5,000 से अधिक चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आ गए हैं। टकराव इस महीने के पहले हफ्ते में 5-6 मई के आसपास शुरू हुआ था और ये स्थिति सिक्किम तक बनी थी। भारतीय बलों ने अपने हेवी लिफ्ट परिवहन विमानों का इस्तेमाल अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों से सैनिकों को पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनाती के लिए लाने में किया। दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल करते हुए सैनिकों को इलाके में जमा किया गया। इसके लिए हेलीकॉप्टर्स और अन्य साधनों का सहारा लिया गया है।