स्वालंबन योजना के तहत सेवा भारती ने जरूरतमंद को रेहड़ी उपलब्ध करवाई।
खाजूवाला, सेवा भारती खाजूवाला द्वारा जरूरतमंद परिवार को ठेला गाड़ी रेहड़ी का वितरण किया गया। खाजूवाला में तावनिया कॉलोनी निवासी भंवर नायक को ठेला गाड़ी उपलब्ध करवाया।
सेवा भारती के अध्यक्ष ओम राजपुरोहित कहा कि सेवा भारती की स्वावलंबन योजना से अभावग्रस्त परिवार लाभांवित हो रहे है। इनमें से कई सब्जी, फल, सिलाई चलाकर स्वावलंबी जीवन जी रहे है लॉकडाउन के कारण कई प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई है। समाज में साधन के अभाव में कई लोग बेरोजगार बैठे हैं। इस प्रकार की समस्याओं का अध्ययन कर सेवा भारती द्वारा बेरोजगारों को ठेला गाड़ी वितरण किया जा रहा है। लोग छोटे-छोटे व्यवसाय कर आर्थिक तंगी से निजात पाएंगे।
मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक अशोक विजय ने कहा कि सेवा भारती की यह स्वावलंबी योजना समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य करेगी। वंचित समाज के युवकों को एक सहयोग मात्र से संगठन आजीविका चलाने की राह दिखा रहा है। ठेला गाड़ी लाभुक आज लेने वाले हैं, कल देने वाले बनने के ध्येय से कार्य करें। यही सेवा का अर्थ है। इस अवसर पर मोहन सोनी, धनपत राखेचा, अमित जाणी, जय किशन सुथार, मोहन माहर आदि सेवा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।