सफेद सोने की बढ़ रही है चोरी, ग्रामीणों में रोष


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में सफेद सोने की चोरी का दौर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में पुलिस व प्रशासन के लोग भी मौन दिखाई दे रहे है। खाजूवाला क्षेत्र में सफेद सोने की कालाबाजारी पुराने समय से ही हो रही है। यहां जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुआ तो यहां चुने की कालाबाजारी करने वाले लोग भी परिवर्तन हो गए। जिप्सम की कालाबाजारी अब इस हद तक होने लगी है कि सरकारी जमीनों से बेखोफ होकर माफिया जिप्सम निकाल रहे है। ऐसा ही मामला खाजूवाला के सियासर चौगान में देखने में सामने आया है।
ग्रामीण आरिफ खां, अरशाद खां, रोशन खां, ओमप्रकाश, रामपाल ने थानाधिकारी खाजूवाला को पत्र देकर अवगत करवाया है कि ग्राम पंचायत सियासर चौगान के चक 14 पीबी में कृषि सेवा केन्द्र के नाम से भूमि आरक्षित है इस भूमि में से जिप्सम का अवैध खनन यहां के कुछ माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी की गई थी। इसी भूमि से अवैध खनन को लेकर पूर्व में माफियाओं व ग्रामीणों के बीच बड़ा विवाद भी हो चुका है तथा यहां और बड़ा विवाद होने की सम्भावनाएं है। विवाद न बढ़े जिसके चलते नामजद् लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी की है।
अवैध जिप्सम निकालने के लिए यहां आरिफ खान, रामपाल झोरड़, प्रमोद बिश्नोई, ओम गोदारा, हनुमान सिंह, लाधु सिंह, मदन, अरशाद खान, रोशन खान, हेतराम, शेरा सिंह, भागीरथ, विकास, अरविंद, राकेश आदि ने विरोध व्यक्त किया।